बेनाम शायर💌✍️
前往频道在 Telegram
मेरे पोस्ट्स📩 एक नशे की तरह है एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े 📖 रह पाना मुश्किल होगा इशारो इशारो में अपनी बातें रखने का दम रखता हूँ मैं शायर📝 तो नही हूँ जनाब मगर सीधा दिल💖 मे कदम रखता हूँ Interact @Nameless_Poet_bot @status_point @nature_is_calling
显示更多2025 年数字统计

12 770
订阅者
-824 小时
-237 天
-7130 天
帖子存档
दिसम्बर के गुजरने से भी कुछ फ़र्क नहीं पड़ेगा...
नए साल में भी तुम उतने ही याद आओगे...
@kataizaharila
👍 7❤ 3
कमाने नहीं जा पाती हैं
कुछ स्त्रियां . .
तो वो खुद को ही खर्च कर देती हैं. .
अपनों के लिए . .
@kataizaharila
❤ 13
तुम ठंड से कांप कर लिपट जाओगे मुझसे
........... *💕
बस इसी ख्याल से दिसम्बर बहोत पसन्द है मुझे
@kataizaharila
❤ 10👍 3
照片不可用在 Telegram 中显示
मैं तुम्हें चाय समझ के पी ना जाऊं... पड़ोसन
यूँ सुबह सुबह आपनी गर्म_साँसों से मुझे जगाया ना करो
@karaizaharila
👍 6🥰 2❤ 1
पुरुष कठोर होता नहीं
बना दिया जाता है।
अमूमन उसे प्रेम ही नहीं मिलता।
मिलता है बस दायित्व
पुरुष को पूरा प्रेम करने वाली
स्त्री जानती है कि
वह अथाह प्यार,सरलता, कोमलता
का कोष होता है।
ऐसी स्त्री के आगोश में
वह पिघलता है,
रो तक लेता है।।
@kataizaharila
👍 9💯 3👏 1
सुनो पड़ोसन❣️
जब तुम बनारसी साड़ी में
अपने आँचल को अपने कंधे पर रख
दर्पण में निहारती हो..तो बस यह नयन
एकटक तुम्हें उसी तरह तकते हैं
जैसे माता उमा को महादेव ।
@kataizaharila
😁 7👍 2❤ 2🔥 1
照片不可用在 Telegram 中显示
सुनो पड़ोसन
तुम्हारे हाथों में चूड़ियाँ और
हमारे गले में तुम्हारे चूड़ियों भरे हाथ
इससे सुंदर भी कुछ हो तो कहो! ❤️
@kataizaharila
❤ 11👍 4🔥 1
सुनो पड़ोसन
कश्मीर नहीं है भारत का
वो कहते हैं।
तुम मेरी नहीं हो
वो कहते हैं।
कश्मीर और तुम्हारा; दोनों का सच
मैं जानता हूँ। ❤️
#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
👍 5
मैं प्रतीक्षा करूंगा तुम्हारी..
अहिल्या सी देह के पाषाण हो जाने तक !
तुम वो प्रेम हो मेरा !
जिसका कभी अंत नही होगा.. तुम्हारी प्रतीक्षा इस जन्म ही नही
"हर जन्म करूंगा ! "प्रिय !" ❤
___
@kataizaharila
❤ 10👍 4
चाह कर भी पूछ नहीं सकता हाल उनका !!🤦❓
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया !!🤌😵✍️
-----------🫠📩
@kataizaharila
💔 9👍 4
अब लिखूं तुम्हे तो कहना फिर,
फिर याद करूं जो, मत आना
मैं भूल चुका हूँ हर लफ्ज़ तुम्हारा
अब करूं जिक्र तो कहना फिर।
तुम्हे प्यार दिया था उम्र भर का
तुम्हे नफ़रत भी ना दूंगा अब
तुम्हे किस्सा-किस्सा गढ़ा था मैनें
अब सोचूं तुम्हे तो कहना फिर।
अपनी हर किताब पर यूँ तो
नाम तुम्हारा लिखा था मैनें,
तुम्हे हर पन्ने पर उतार दिया था
अब दिल में रखूं तो कहना फिर... ❤️
@kataizaharila
👍 10❤ 4
照片不可用在 Telegram 中显示
आकर्षण की एक अवधि होती है,
प्रेम की कोई अवधि नहीं होती ❤
@kataizaharila
👍 10❤ 4
चंटू: तुमने फेक id क्यूँ बनाई
मंटू: चंटू भाई बचपन में मैंने बड़ी मुश्किल से अपनी मातृभाषा में हर तरह की गाली सीखी। लेकिन अभ्यास के अभाव में अधिकांश गालियां भूल रहा हूं, लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पे जैसे इंस्टा और फेसबुक के पोस्ट देखकर मन करता है कि फिर से गाली का अभ्यास कर लूं, लेकिन दुर्भाग्य से यह सत्य है कि भय के कारण नहीं कर पाता हूं क्योंकि फ्रेंड लिस्ट के सभी रिश्तेदार, दोस्त देख लेते हैं!😔
इसलिए मुझे एक फेक id बनानी पड़ी 🥹🙈
#smile_please
@muskurate_raho
照片不可用在 Telegram 中显示
तुम उसे कितना प्रेम करते हो …
ये तो नहीं पता पर इतना पता है कि
उसे छूकर निकलने वाला जल
मेरे लिए अब चरणामृत हो गए हैं..!!
@kataizaharila
👍 11😁 2
तुम उसे कितना प्रेम करते हो
ये तो नहीं पता पर इतना पता है कि
उसे छूकर निकलने वाले जल
मेरे लिए अब चरणामृत हो गए हैं..!!
🥰 5
照片不可用在 Telegram 中显示
सुनो
चूमना चाहता हूं तुम्हारी नींद का सबसे खूबसूरत हिस्सा...!
हो..... सके, तो मिलना कभी जागने के ठीक पहले...!!
@kataizaharila
🥰 9👍 2❤ 1
सुनो पड़ोसन
मनुष्य का ह्रदय एक मिनट में ,
बहत्तर बार धड़कता है
तुम्हारा मेरे समीप आना ,
इसके विज्ञान को बिगाड़ देता है.....!! 😒😒
🖤🖤
@kataizaharila
👍 9
ये झूठी कहानी हमे न सुनाओ के
माली मर जाए और बाग ठीक रहे
ये कैसे मुमकिन है राह ए इश्क़ में
महबूब छोड़ जाए और दिमाग़ ठीक रहे ।। 🍁❤️🩹🥀
@kataizaharila
🔥 16👍 4😁 2👏 1
