बेनाम शायर💌✍️
前往频道在 Telegram
मेरे पोस्ट्स📩 एक नशे की तरह है एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े 📖 रह पाना मुश्किल होगा इशारो इशारो में अपनी बातें रखने का दम रखता हूँ मैं शायर📝 तो नही हूँ जनाब मगर सीधा दिल💖 मे कदम रखता हूँ Interact @Nameless_Poet_bot @status_point @nature_is_calling
显示更多2025 年数字统计

12 770
订阅者
-924 小时
-337 天
-7130 天
帖子存档
उससे मिलना भी हादसा था
उससे बिछड़ना भी हादसा है
हम हादसों के खेल में बस
टूटकर के रह गये हैं।
@kataizaharila
👍 5😢 4
खूबसूरत ख़्याल लिखता हूँ,
फिर तेरा हाल चाल लिखता हूँ...
सब अगर सच ही कह दिया तो,
फिर, सब कहेंगे बवाल लिखता हूँ...
तंज़ लिखता नहीं किसी पे मैं,
सिर्फ़ अपना मलाल लिखता हूँ
लोग तारीफ़ झूठ करते हैं,
या मैं सचमुच कमाल लिखता हूँ
❤️
@kataizaharila
❤ 9👍 2
वो: सिगरेट की आदत कैसी लग गई
मैं:
छोड़ कर जाने का दस्तूर नहीं होता
कोई भी ज़ख़्म हो नासूर नहीं होता
मेरे भी होंठ पर सिगरेट न आयी होती
गर माँग में तेरे सिंदूर किसी और का न होता
@kataizaharila
😁 7❤ 2👍 1
पति ने दाल में से बाल निकाल कर पत्नी को दिखाते हुए पूछा - क्या है भई ये ..🙄
पत्नी - बाल दिवस की शुभकामनायें है ..🤣🤣🤣
#smile_please
@muskurate_raho
उन्होने पुछा कौन सा तौहफा पसंद है...
मैंने कहा वो मुलाकत जो कभी खत्म ना हो...!!!! ❤️🫰
#smile_please
@muskurate_raho
❤ 8😱 3👍 1
हाथ थामना जरूरी है.
फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं...
साथ होना जरूरी है.
फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे सम्भालो या मैं तुम्हे..
चलो बदल दो वो कहानी जिसमे.
मजबूत हाथ ही कोमल आँखों से आँसू पोंछते रहे अभी तक...
दर्द बँट जाना चाहिए.
फर्क नही पड़ता गले तुम मुझे लगाओ या मैं तुम्हें...❤️💞
@kataizaharila
💯 10👍 3❤ 2
आज दिल बड़ा बेचैन है....
मुनासिब समझो... तो बस इतना बता दो...
कहीं तुम कुछ उदास तो नहीं...
एक एहसास है तुम्हारे होने का...
मुनासिब समझो... तो बस इतना बता दो...
कहीं तुम मेरे आस पास तो नहीं...
एक यक़ीन सा है...तुम्हारे यक़ीन पर...
मुनासिब समझो... तो बस इतना बता दो...
कहीं तुम मेरा वो विश्वास तो नहीं...
एक कशिश सी है तुम्हें पाने की...
मुनासिब समझो... तो बस इतना बता दो...
कहीं तुम मेरी वही तलाश तो नहीं...,,
@kataizaharila
❤ 5❤🔥 4👍 1
照片不可用在 Telegram 中显示
पसंदीदा स्त्री जैसा ही इश्क़ हुआ करता था क्रिकेट से..इक
दौर था जब हम भी क्रिकेट के लिए पागल हुआ करते थे.💔🥲
#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
👍 7🔥 1
जिंदगी मे दो ही लफ़्ज़ खूबसूरत हैँ...|
इक मेरा कहना... कहाँ हो..
इक तेरा कहना 🥰.. महसूस करो... तुम्हारे पास ही हूँ..😍💞
@kataizaharila
❤ 14
照片不可用在 Telegram 中显示
स्त्रियों ने अपने सिर के आँचल को ही नहीं... अपितु सभ्यता को भी उसी तरह सुरक्षित रखा है जैसे महादेव ने अपने त्रिशूल पर काशी को..!!
@kataizaharila
❤ 13
Kaash Tum mere hote!!
Saans tham jati Agar ye Lafj tere hote!!
बेनाम शायर💌✍️
❤ 12🔥 3
प्रेम जब बनसंवर कर..कंघी कर...इत्र फुलैल लगा कर आये....तो बचकर रहना...उस वक्त आखेट पर निकलता है प्रेम ..!
हां लेकिन वह जब एक पुकार पर बदहवास...बेचैन..नंगे पांव दौड़ा चला आए...तब बिन एक पल गंवाए उसे
गले से लगा लेना...उस वक्त दुधमुँहे बच्चे सा होता है प्रेम !
@kataizaharila
❤ 10
सुनो न!
माफ़ कर दो न आखिरी गलती समझ कर.. वादा करता हूं आगे से कोई गलती नहीं होगी ।
कैसे मान लूं ये तुम्हारी आखिरी गलती है, आगे से तुम कभी गलती नहीं करोगे ?
हम्म्म....
वैसे तो प्रेम में गलती होती रहती हैं और माफ़ करने वाला ज्यादा प्रेम का हकदार होता है ।
तुम माफ़ करती रहना मैं तुम्हें ज्यादा प्रेम करता रहूंगा ।
@kataizaharila
❤ 10👍 3
सुनो न पड़ोसन.. ❣️🌻🦋
मेरी दिलीं-ख्वाहिश हैं की इक रोज
तुम्हारे घर के अपने कमरे मे लगे बड़े से
आईने पर लगी कई कलर बिंदियो के शेडों मे से
चुनना चाहूंगा मेरे जैसा सांवला रंग जिसे..💞
तुम्हारे माथे पर अपने हाथों से सजा के उस माथे को
इश्क़ की ललाट करना चाहूंगा.. 😍 और
उस समय तुम मेरे सीने पर हाथ रख मेरी
हार्टबीट मत मापना... 🙃वो बढ़ी हुई ही होगी...लेकिन
वो तुम्हारे प्यार मे नही.. बल्कि
कहीं तुम्हारे घर वाले न आ जाए इसलिए...!! 😄❣️🌻🦋
अच्छा सुबह हो आई है अब ये सुन लो🎧 ..छेड़ो नाही मोहे रंग दो न लाल 🎧🎴
#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
👍 4❤ 3
प्रेम है तो है..❤
सुनो ना..❤️
तुम्हारी आवाज़, तुम्हारा अन्दाज़, तुम्हारी हसीं, तुम्हारी ख़ुशी, तुम्हारी फ़िक्र और तुम्हारा ज़िक्र ❤️
हाँ प्रेम है मुझे इन सब से! तुम्हारे अक्स से! तुम्हारे दिल वाले रीऐक्शन से,तुम्हारे चिढ़ाने से,तुम्हारे रूठने-मनाने से,
तुम्हारे पास आने से..तुम्हारे दूर जाने से...तुम्हे मुस्कुराता हुआ देखने से और और तुमसे ❤
प्रेम है तो है 😊
@kataizaharila
❤ 7
照片不可用在 Telegram 中显示
दुनिया मुट्ठी में तो नहीं आ सकती ,
पर बाहों में तो आ सकती हैं ना...❤️🌻
@kataizaharila
🥰 8👍 1❤ 1
सुनो पड़ोसी
तुमने प्रेम तो लिखा लेकिन तड़प क्यों नहीं लिखी
प्रेम में मिलन को खूबसूरत तो लिखा
लेकिन वियोग की असहाय पीड़ा क्यों नहीं लिखी....
तुम कैसे हो क्या हो मुझे वो कुछ नहीं सोचना
मैने तुमसे प्यार किया तो मेरे लिए तुम दुनियां के सबसे अच्छे व्यक्ति हो....
कभी भी तुम को गलत नहीं कहा
कैसे कह सकती हूं अपने प्रेम पर उंगली उठाना मुझे नहीं आता ....
अच्छा सुनो
तुमसे बस एक मलाल हमेशा रहेगा तुम ने मेरे होठों की मुस्कान तो देखी लेकिन मेरी आंखो की उदासी क्यों नहीं देख पाए....
तुमने सब अच्छा होगा कह दिया लेकिन तुमको मेरा टूटा दिल टूटे सपने क्यों नहीं दिखे......
ये मुस्कान जो मेरे चेहरे पर तुमसे किए गए वादे की वजह
से है तुमसे किया गया वादा मै कभी नहीं तोड़ सकती.....
(पड़ोसन द्वारा भेजा गया पत्र)
@kataizaharila
👍 6
मोहब्बत में " म " का मतलब होता ...
मिल गयी तो मजा ही मजा ...
नही मिली मौत है....
@kataizaharila
😁 7❤🔥 4👍 2🙏 1💯 1
