बेनाम शायर💌✍️
Open in Telegram
मेरे पोस्ट्स📩 एक नशे की तरह है एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े 📖 रह पाना मुश्किल होगा इशारो इशारो में अपनी बातें रखने का दम रखता हूँ मैं शायर📝 तो नही हूँ जनाब मगर सीधा दिल💖 मे कदम रखता हूँ Interact @Nameless_Poet_bot @status_point @nature_is_calling
Show more2025 year in numbers

12 762
Subscribers
-924 hours
-337 days
-7130 days
Posts Archive
सुना है उसे मेरे मेरी यादें तंग किया करती है,
जो मुझसे ना मिलने का वादा लेकर बिछड़ा था..❤️🌻
@kataizaharila
🔥 7❤ 1
जिस प्रेम को तुमने मेरे अंदर सींचा है वो प्रेम जीवनपर्यंत सदैव तुम्हारे लिए ही रहेगा...
तुम्हारा होना ही मेरे अस्तित्व को पूरा करता है...
और कुछ नहीं सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्रेम है और तुम्हारे प्रति ये प्रेम सदैव रहेगा ❤️
@kataizaharila
❤ 3👍 2
बिना मिले भी किसी की आदत हो सकती है
ये मुझे तुमसे बात कर के पता चला..!!🌹🌼
@kataizaharila
❤ 7
चाँद,
चाँदनी
और
तुम्हारी प्यार भरी बातें
मन को "वैरागी" बनाती है..
"वैरागी" से मन्तव्य है
जिसका ओढ़ना, बिछौना सब प्रेम हो
उसके अलावा दुनियाँ की सारी
मिल्कियतें उसके लिए शून्य..
जैसे सिया के समक्ष
सोने की लंका..!!
@kataizaharila
❤ 7👍 1🔥 1
फ़लक तक साथ चलने की न दुआ कीजिए,
जो जिंदा है जमीं पर पहले उससे वफ़ा कीजिए...❤️🌻
@kataizaharila
👍 11
Photo unavailableShow in Telegram
वो चांद सी चमकती रही फलक पर
मैं सिगरेट सा सुलगता रहा जीवन भर.. ❤️🥲
@kataizaharila
🔥 9💔 3👍 1
सुनो जान ❤
वो एक सवाल, जिसका ज़वाब जनता हूँ फिर भी अक्सर पूछता हूँ..
"प्यार करती हो ना मुझसे"
जानती हो क्यूँ......
क्यूंकि हर बार तुम्हारी "हाँ" नई ज़िंदगी दे जाती है
मुझे ये ज़िंदगी देने का शुक्रिया
@kataizaharila
❤ 10
हाथों की रेखागणित का यह सुखद परिणाम आये,
जब तुम्हारा नाम आये "तो मेरा उपनाम आये...
पर्व व परंपरा पर आस्था रखने वाली सभी महिलाओं को सौभाग्य पर्व करवा चौथ की अनंत शुभकामनायें...
@kataizaharila
❤ 6
प्रेम की पीड़ा उस लड़के से पूछो जो प्रेमिका के सुखी भविष्य के लिए एक अदद रोजगार की तलाश मे
रह गया और उसकी प्रेमिका किसी की ब्याहता बन गयी.
@kataizaharila
😢 10❤🔥 6👍 1
कौन सी नजर से देखू तुमको, तुम पराए लगने लगे हो
इक समय था तुम्हें अपना समझ के बहुत रोए थे हम..❤️🥲
@kataizaharila
👍 11❤ 6💔 2
तहरीरें लिखनी हमें नहीं आती,
हम जिसका हाथ पकड़ेंगें शहज़ादी बना देंगें...!!!!❤️💞
@kataizaharila
🔥 9❤ 3👍 1👏 1
एक फ़कीर ने दुआ दी जा मोहब्बत मुकम्मल हो तेरी...
मैं मुस्कुराया मगर ये नहीं कह सका बाबा शादी हो चुकी है उसकी...!!!! ❤️🫰
@kataizaharila
😢 8😁 5👍 4❤🔥 3❤ 1
सुबह सुबह राख मिली सिरहाने पर,
जरूर नींद में कोई ख्वाब जला होगा।
@kataizaharila
🔥 7❤🔥 5👍 1
ठीक हूं!...
कैसे कहूं? कि कैसा हूं तुम्हारे बिना,
सांसे तो चल रही है...मगर जिंदा शायद ही हूं!
खैर!! तुम नहीं समझोगी...समझी ही कहां आज तक?...
वैसे भी इतना बड़ा लिखता हूं तुम पढ़ोगी भी नहीं, पहले भी कहा कभी पढ़ा तुमने।
मगर लिखा है!!
तुम्हारे लिए...
बस तुम्हारे लिए...
सिर्फ तुम्हारे लिए...
#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
❤ 9👍 5
यादों का समंदर है
जो इस दिल के अंदर है
खोल दिया तो बवंडर है
हर लहर में एक खंजर है
खामोशियों में दर्द छिपा
हर बात में इक मंज़र है
यादें धुंधली सी क्यों लगतीं
जब दिल का आइना पत्थर है
@kataizaharila ©
❤🔥 9👍 1❤ 1
मैं खुद भी नहीं चाहता कि कोई मुझे चाहे ...
कांच की तरह टूटे हैं अगर चुभ गए ना तो किसी को तकलीफ हो जाएगी..!!
@kataizaharila
❤ 12
🎤 मेरी ख्वाहिश 🎼
#बाबा_बनारसी ©
#smile_please ©
@muskurate_raho ©
@kataizaharila ©
Meri khwahish.m4a8.79 KB
👍 2
Photo unavailableShow in Telegram
धूप झुमके पे जब पड़ी उस के
डर के सूरज ने फेर ली आँखें
@kataizaharila
❤ 9👍 3
प्रेम को समझने के लिए दिल चाहिए
निभाने के लिए धैर्य, और पाने के लिए भाग्य।
@kataizaharila
❤ 14👏 1
