बेनाम शायर💌✍️
Відкрити в Telegram
मेरे पोस्ट्स📩 एक नशे की तरह है एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े 📖 रह पाना मुश्किल होगा इशारो इशारो में अपनी बातें रखने का दम रखता हूँ मैं शायर📝 तो नही हूँ जनाब मगर सीधा दिल💖 मे कदम रखता हूँ Interact @Nameless_Poet_bot @status_point @nature_is_calling
Показати більше2025 рік у цифрах

12 770
Підписники
-924 години
-337 днів
-7130 день
Архів дописів
मेरे बनारस!
मैं किसी रोज तुम्हारी मणिकर्णिका पर
जली हुई अपनी चिता की
राख से उठकर
तुम्हारी गलियों में विलीन हो जाना चाहूंगा।
क्योंकि
मेरे हिस्से का स्वर्ग हो तुम
और मैं तुम्हे चाहने वाला नश्वर जीव मात्र... ❤
@kataizaharila
❤ 9👍 2🔥 2
जाओ नहीं लिखते, कोई भी ख़त तुम्हे अब
तुम भी बंद कर दो याद आना, रूला जाना। ❤
@kataizaharila
👍 7🔥 1
आज वापस ले आया डाकिया खत मेरा
बोला पता सही था लेकिन लोग बदल गए.. ❤️💯
@kataizaharila
👏 5🔥 2👍 1
एक दिन मेरे शब्द आएँगे तुम्हारे पास अपने हिस्से के अर्थ समझने, उस दिन तुम इंकार मत करना और पिरो देना उनको किसी कविता में ताकि मेरे भावों को उनके सही अर्थ मिल जाएँ ।
पड़ोसन की कलम से ✍🏻
@kataizaharila
👍 8❤ 4
आदत है! लत है! या फिर खुमारी है,,
रोज़ एक बार तेरी तस्वीर देखने की बीमारी है.!!💔😥
@kataizaharila
❤ 11❤🔥 2👏 1
Фото недоступнеДивитись в Telegram
सुनो!!
मैंने एक सफेद कागज सी
यकीन की नाव पर,
लिख कर एक नज़्म,
तुम्हें समंदर से गहरा
इश्क भेजा है....
तुम बहकर इश्क में
मेरी नाव डूबने से बचाना..!!❤️
@kataizaharila
❤ 5👍 1🔥 1
Фото недоступнеДивитись в Telegram
आलिंगनों के कारखानों में-
चुंबनों के ताप में
ढाले गए
इस शरीर को
सूर्य नहीं
बस
कविता पिघला सकती है।।
#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
👍 7👏 4
चेहरे की मुस्कान से जरुरी
धड़कन के एहसास से करीबी
जिंदगी की आखिरी श्वांस से कीमती
हृदय के सबसे सुंदर भाव से जुड़ी
मन मे समाए पवित्र भक्ति सी
मेरी प्रार्थना मे शामिल शक्ति सी
हाँ तुम ही
"गर किसी के लिए ऐसा लगे तो तुम्हे प्रेम है
वरना तो बस टाइम पास का खेल है"
@kataizaharila
❤ 7👍 2
मृत इच्छाओं को जीवित कैसे करते हैं? मृत देह को जला देते हैं। मृत इच्छायें जलायी जा सकेंगी? ये सड़ रही हैं मन के भीतर। सोचता हूँ, एक गठ्ठर में बांध के समंदर में फेंक दूँ। कभी खुद को फेंकने गया था, नहीं कर सका था।
इच्छायें मृत हैं। मैं इस काबिल नहीं था कि उन्हे पूरा कर सकता। आज मैं कर सकता हूँ, आज इच्छायें मन की नदी में उतरायी हुई हैं।
इच्छाओं के मर जाने से लोग मर जाते हैं। मैं जीवित हूँ। शायद उम्मीदें जीवित हैं अभी। वह भी मरेंगी। मैं मरूंगा। मुझे कौन जलायेगा? जल सकूंगा मैं आंसूओं का भार लेकर?
ओह! कितना कुछ है जो प्रश्न ही रह जायेगा! ❤️
@kataizaharila
😢 8👍 2🔥 2
Фото недоступнеДивитись в Telegram
अंजाम-ए-मोहब्बत चाहे जो भी हो
तुझसे एक मुलाक़ात की तमन्ना रखते है🍃
@kataizaharila
❤ 15👍 2🥰 1
जिसे दूर जाना है जाने दिया करो,
रिश्तों में प्यार अच्छा लगता है मजबूरी नहीं !
🌸💯
@kataizaharila
👍 9
तुम्हें याद रखने का
मेरा अंदाज थोड़ा निराला है,
मैंने तुम्हें तस्वीरों में नहीं,
शब्दों में सम्भाला है।
कभी लिख दी
दो लाइन की शायरी, तुम पर...
तो कभी तुम्हारी यादों में
पूरा खाली पन्ना ही भर डाला है
😶
@kataizaharila
🔥 7👍 3
सुनो मैं नही छुऊंगा तुम्हारा पीठ....
मैं तुम्हारी परछाइयों पर लिखूँगा अपने होंठों की माप..!!!!! ❤️🫰
@kataizaharila
🥰 3👍 2
Фото недоступнеДивитись в Telegram
संबंध अगर हृदय से हो
तो मन कभी नहीं भरता..!!❤️
@kataizaharila
❤ 13👍 2
किसी ने मुझसे पूछा “कैसी है अब जिंदगी”….
मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया… “वो खुश है ....♥️🌻
@kataizaharila
❤ 7🥰 3
मैं चाहता हूं तुम मेरे शब्दो में छुपे स्वयं के प्रति प्रेम को अनुभव करो,
मैं लिखता हूं तुम्हारे लिए और मेरे हर शब्द में मात्र तुम्हारा ही ज़िक्र होता है,
तुम हो तो मेरी लेखनी प्रेम पर है जो तुम न रही तो विरह वेदना लिखूंगा!
परन्तु हर शब्द में तुम ही रहोगी....!❣️
@kataizaharila
❤ 8👍 3
ए सुनो !!
!! तुम्हारी याद आती है... तुम्हे गले लगाना चाहते हैं... तुम्हें जी भर कर देखना चाहते हैं... तुम्हें पाकर तुम्हारा होना चाहते हैं...तुम्हारे साथ हम जीना चाहते हैं...
!! पर अब तुम मिल नही सकती 'इसलिए तुम्हारे बिन 'म'र जाना चाहते हैं !!
@kataizaharila
❤🔥 6👍 2❤ 1
उंगलियां सांस लेना चाहती हैं ,
आ कर थाम लो ना हाथ मेरा...❤️
✒️✍️
@kataizaharila
❤ 6🔥 2
