345 526
المشتركون
+3324 ساعات
-507 أيام
+14430 أيام
أرشيف المشاركات
Photo unavailableShow in Telegram
कॉलेज टाइम तक आगे आने वाले भविष्य की कोई चिंता तक नहीं थी लेकिन जैसे ही कॉलेज का फाइनल ईयर आया तो चिंता सताने लगी कि अब आगे क्या ? बी एड का तब तक सोचा ना था और प्रतियोगी परीक्षाओं का ख्याल तो जहन में था ही नहीं……..कॉलेज पूरी होने पर कुछ लोगो के प्रभाव में आकर MBA करने के लिए जॉइन किया लेकिन एक साल करके छोड़ दिया कि यह मेरे लायक नहीं,फिर बी एड किया और उसके बाद शुरू हुई कॉम्पीटिशन की दौड़,बैंक की परीक्षाएं दी,रोडवेज की परीक्षाएं दी और स्टेट एग्जाम भी………बेरोजगारी का दौर बहुत बुरा होता है भले आप संपन्न परिवार से हो तो भी…….मुझे याद है मैं अपने लक्ष्य को भूलू नहीं और हमेशा मेहनत करता रहु इस लिए हर रजिस्टर और किताब के फ्रंट पेज पर मेरा नाम लिखने की बजाय यह लिखा करता था “मैं बेरोजगार हूँ” और हर रोज़ उस धब्बे को मिटाने के लिए मेहनत करता था। बस यह छोटी सी कहानी इसलिए कि आप भी अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत करते रहे और उस बात को अपने जीवन से मिटाने का प्रयास हमेशा करे जो आपको कचोटती है।किसी से तुलना न करे बल्कि हर रोज अपने आप को बेहतर बनाने के प्रयास करते रहे ✍🏻(नोट - आज आपके REET Mains में राजस्थान का सामान्य ज्ञान,शैक्षिक परिदृश्य,निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम वाली क्लासेज शुरू हो जाएगी)
गौरव सिंह घाणेराव🙏🏻
❤ 2 049👍 397👏 92🫡 61🥰 36🔥 17😱 14🤩 14👌 12
जिन पर लोग ताने कस रहे है ये उनके लिए है
🥰 586👍 213❤ 107👏 34👌 20🔥 8🤩 7🫡 7😱 4
सारा खेल ही माइंडसेट 🧠 का है 👆🏻 यही तय करता है कौन सफल होगा Set Your Mindset Positive #ggd #viral
https://youtube.com/shorts/ZNAF8HDHchE?feature=share
❤ 662👍 98👏 51👌 22🥰 19🔥 7🤩 4🫡 4
जब मैंने शुरू किया तब से लेकर अब तक ऐसे स्टूडेंट्स मिलते ही है जिन्हें शुरू शुरू में लगता है शायद अपना कोर्स बेचने के लिए ही 2-4 क्लास अच्छे से यूट्यूब पर पढ़ा रहे है लेकिन जैसे जैसे वो जुड़े रहते है बस जुड़े ही रह जातें है और सिलेक्शन तक पहुँच जातें है।
जब से GGD प्लेटफार्म बनाया तब से अब तक तकरीबन 20-25 हज़ार बच्चो ने अपने सपनों को प्राप्त कर लिया है इस से जुड़कर,बस हमने बच्चो को सिलेक्शन के बाद अपनी फोटो भेजने के लिए नम्बर नहीं दिए क्यूकी हमारा काम आपको मंजिल तक पहुचाना है,हमारी मंजिल तक पहुचने का जरिया बनाना नहीं।
लेकिन हम नम्बर नहीं देते है तो बच्चे सिलेक्शन के बाद ढूंढते ढूंढते मेरे विद्यालय या ऑफिस ख़ुद पहुँच जातें है जैसे यह बहिन सीकर की रहने वाली है और पशु परिचर में चयन के बाद यह कल विद्यालय मिलने आ गई,आप लोगो से भावनाएं साझा करने का एक वीडियो बनाना चाहा लेकिन अक्सर बच्चो में इतनी भावनाएं उथल पुथल हो रही होती है कि उनके अंदर बहुत कुछ होते हुए भी वो बोल नहीं पातें है।(इनके गार्जियन ने भी मदद की लेकिन ये घबरा गए)
बस बेटा आप सब चयन ले लीजिए हम मान लेंगे हमारा पढ़ाना सफल हुआ।
ऑल द बेस्ट
IMG_4945.MOV2.55 MB
❤ 1 582👍 190👏 82🥰 52🫡 31🔥 11😱 6👌 6🤩 5
Photo unavailableShow in Telegram
बोलियों वाला जो नक़्शा टेलीग्राम पर देने के लिए बोला था वो ये है 👆🏻👍
👍 1 014❤ 232👏 66🤩 35🥰 27👌 13🔥 2🫡 1
लेवल 1 वालो के आज इसमें 6th टेस्ट भी जुड़ गया है।
प्रथम 2000 स्टूडेंट्स में अब कुछ ही सीट्स खाली है तो पहले आओ पहले पाओ के तहत फायदा उठा लेवे।
बाकी जानकारी के लिए कल जो ऊपर वीडियो भेजा है उसे जरूर देखे
ऑल द बेस्ट 👍
👍 317❤ 149👏 21🔥 16🤩 8
إظهار الكل...
❤ 286👍 61👏 23🥰 5😱 3🔥 1
Photo unavailableShow in Telegram
Current Affairs की टेस्ट सीरिज में अब अक्टूबर और नवंबर के टेस्ट भी जुड़ गए है तो अभ्यास कर लेवे।
असिस्टेंट प्रोफ़सर परीक्षा में इसकी धूम मच गई थी।आपसे हर महीने के 50 प्रश्न और उनकी व्याख्या देने का वादा किया था लेकिन कुछ माह में प्रश्न अधिक बने है तो इस से अधिक भी प्रश्न दिए है।
जैसे अगस्त और सितंबर के 20-20 प्रश्न एक्स्ट्रा दिए गए है👍
चूकना ही मत ✍🏻
❤ 397👍 81👏 20👌 10🥰 7🔥 5😱 3
05:32
Video unavailableShow in Telegram
Test Related हर प्रश्न का उत्तर 👆🏻
GGD से जुड़े हर बच्चे को इसे देखना अनिवार्य है 👍
IMG_4915.MP4121.82 MB
🥰 292👍 119❤ 113👏 14🤩 7🔥 2😱 2
Photo unavailableShow in Telegram
आज आपके REET Mains लेवल 1 के 10 मॉडल पेपर वाली टेस्ट सीरिज को लांच कर दिया है तो 3 Grade वाले फोल्डर में दिखेगी,जिन्हें यह नहीं दिख रही है वो ऐप को लोग आउट करके वपा लोग इन करे।
अभी इसमें 5 test show होंगे जिसमे से 5 वे टेस्ट में व्याख्या का काम चल रहा है और बाकी टेस्ट भी टाइपिंग में है जो 20 दिसंबर तक अपलोड हो जाएँगे।
विद्यालय विषय के प्रश्नों के अलावा जो भी कॉमन पाठ्यक्रम है यह टेस्ट उन्ही 125 प्रश्नों को कवर करते है।
बाकी जानकारी टेस्ट के ऊपर निर्देश में भी है उन्हें अच्छे से पढ़े।तकनीकी टीम को सिर्फ तब मेसेज करे जब टीट चलाने में कोई तकनीकी समय आए।पूछताछ के लिए मीज़ नहीं करे क्युकी ना तो कोचिंग संस्थानों जैसी कार्यशैली है हमारी और ना उनकी तरह कॉल सेंटर।
हमारा ध्येय सभी पढ़ने वाले भाई बहिनों के लिए शिक्षण को आसान बनाना और उनकी मदद करना है तो आप भी हमारी मदद करे 🙏🏻🙏🏻
नोट - यह ऑफर सिर्फ प्रथम 2000 विद्यार्थियों के लिए है तो बिना समय गवायें अपना स्थान सुनिश्चित कर लेवे
All The Best 👍
👍 270❤ 169👏 12🥰 6🔥 1
एकलव्य बैच क्लास 81 | राजस्थान की भाषा व साहित्य | राजस्थान की बोलियां By Gourav Sir GGD
https://youtu.be/WCLgCa7JAiQ
👍 317❤ 71🔥 17👏 13🫡 8😱 5
Photo unavailableShow in Telegram
हर 1 Minute Show फिर से धूम मचा रहा है,और असली धूम तो परीक्षा में मचती है अभी हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर में भी इस मुहिम से कई प्रश्न देखने को मिले।
आपको पिछड़ने तो नहीं देंगे वादा रहा बस आप नियमित रहना और इन मुहिम में से एक को भी छोड़ना मत ✌️👍
👍 646❤ 178👏 30👌 30🥰 12😱 10🫡 10🔥 9🤩 4
إظهار الكل...
👏 238❤ 92👍 71👌 21🥰 12🔥 4🤩 3
हमारे लिए टेस्ट सीरिज का मतलब है जिस प्रश्न पर आप अभ्यास कर रहे है उसके आस पास का भी संपूर्ण अभ्यास और दोहरान हो।
राजस्थान की एकमात्र ऐसी टेस्ट सीरिज GGD ने उपलब्ध करवायी है जो सम्पूर्ण अभ्यास भी करवाती है और जिस से परीक्षा में भी सीधे सीधे सवाप छपते है,अन्यथा बाक़ी सब यही कहते मिलेंगे की टेस्ट सीरिज सिर्फ़ आकलन के लिए है इनसे परीक्षा में सवाल मिलेंगे ऐसी आशा न करे
जबकि हम कहते है ये अभ्यास के लिए भी है और इनसे परीक्षा में भी सवाल मिलेंगे,क्युकी इसमें हम जो मेहनत करते है वो हम जानते है।
मुझे इस बात का गर्व है कि इतनी गुणवत्ता युक्त टेस्ट सीरिज देने के बाद भी हमने इसका शुल्क सिर्फ लागत मूल्य रखा है।
मतलब जिसके लिए बाजार के माहौल में हजारों रुपये लिए जा सकते है वो मात्र 50-60 रुपये जैसे मामूली शुल्क में उपलब्ध करवा दिया ताकि हर विद्यार्थी अपने सपने पूरे कर सके।
अगर फिर भी इस से कोई वंचित रहता है और सूचना पड़ता है तो मैं समझता हूँ शायद देवता ख़ुद आयेंगे मदद करने धरती पर यही सोच रहा होगा विद्यार्थी🙏🏻
ऊपर भेजे स्क्रीनशॉट ज़रूर देखे 👍
👍 496❤ 227🥰 26🫡 23👏 21😱 10🔥 3
हमारे लिए टेस्ट सीरिज का मतलब है जिस प्रश्न पर आप अभ्यास कर रहे है उसके आस पास का भी संपूर्ण अभ्यास और दोहरान हो।
राजस्थान की एकमात्र ऐसी टेस्ट सीरिज GGD ने उपलब्ध करवायी है जो सम्पूर्ण अभ्यास भी करवाती है और जिस से परीक्षा में भी सीधे सीधे सवाप छपते है,अन्यथा बाक़ी सब यही कहते मिलेंगे की टेस्ट सीरिज सिर्फ़ आकलन के लिए है इनसे परीक्षा में सवाल मिलेंगे ऐसी आशा न करे
जबकि हम कहते है ये अभ्यास के लिए भी है और इनसे परीक्षा में भी सवाल मिलेंगे,क्युकी इसमें हम जो मेहनत करते है वो हम जानते है।
मुझे इस बात का गर्व है कि इतनी गुणवत्ता युक्त टेस्ट सीरिज देने के बाद भी हमने इसका शुल्क सिर्फ लागत मूल्य रखा है।
मतलब जिसके लिए बाजार के माहौल में हजारों रुपये लिए जा सकते है वो मात्र 50-60 रुपये जैसे मामूली शुल्क में उपलब्ध करवा दिया ताकि हर विद्यार्थी अपने सपने पूरे कर सके।
अगर फिर भी इस से कोई वंचित रहता है और सूचना पड़ता है तो मैं समझता हूँ शायद देवता ख़ुद आयेंगे मदद करने धरती पर यही सोच रहा होगा विद्यार्थी🙏🏻
ऊपर भेजे स्क्रीनशॉट ज़रूर देखे 👍

