Railway RRB NTPC, JE, ALP, Group D, Technician
Ir al canal en Telegram
2025 año en números

95 814
Suscriptores
-2624 horas
-2727 días
-1 23530 días
Archivo de publicaciones
RRB Siliguri | NTPC Graduate Level CBT-2 Roll Number List
notice_15a.pdf2.36 KB
❤ 2
RRB Gorakhpur | NTPC Graduate Level CBT-2 Roll Number List
result 05-2024 15dec25.pdf8.07 KB
❤ 2
RRB Chennai Cut Off✅
Cutoff-marks-shortlisted-for-CBAT-and-CBTST.pdf7.29 KB
❤ 2
RRB Chennai🙏
Candidates-shortlisted-for-CBAT-and-CBTST.pdf9.03 KB
❤ 4
RRB Ranchi🙏
11_56_34am41a3aaea5a6ceb8036c2509574e8c9af.pdf6.21 KB
❤ 2
RRB Kolkata | NTPC Graduate Level CBT-2 Roll Number List
List of candidates shortlisted for CBAT & TST.pdf1.05 MB
❤ 2
Photo unavailableShow in Telegram
CBAT Test : December 5th Week
City Intimation : Before 10 Days
Admit Card : Before 04 DaysRRB NTPC Graduate Level
❤ 2
RRB Bilaspur | NTPC Graduate Level CBT-2 Roll Number List 🔥
NTPC g 05-2024.pdf8.13 KB
❤ 2
✅ RRB NTPC GRADUATION CBT-02 Result Out 🔥
❤ 3
17. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह PCA न्यू इंटरनेशनल स्टेडियम में महिला विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर और दो बार के विश्व कप विजेता युवराज सिंह के नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन किया।
▪️पंजाब:
➨ मुख्यमंत्री: भगवंत मान
➨ प्रमुख त्यौहार: बैसाखी, लोहड़ी, होला मोहल्ला, बसंत पंचमी
➨ प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थल: बठिंडा झील, हरिके वेटलैंड (रामसर साइट), कंजली वेटलैंड, रोपड़ वेटलैंड
➨ प्रमुख सांस्कृतिक/विरासत स्थल: स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर, विरासत-ए-खालसा (आनंदपुर साहिब)
➨ महत्वपूर्ण पार्क/अभयारण्य: हरिके वन्यजीव अभयारण्य, बीर मोती बाग वन्यजीव अभयारण्य, अबोहर वन्यजीव अभयारण्य
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @Upsc_Prelims_Current_Affairs_PDF
For Fast Update Join Our WhatsApp https://whatsapp.com/channel/0029Va63v1cJf05jvD9WHZ3h
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
❤ 5
📖 परीक्षा संबंधित करंट अफेयर्स व स्टैटिक GK : 15 दिसंबर 2025
#Hindi
1. डाक विभाग और BSE ने म्यूचुअल फंड वितरण के लिए इंडिया पोस्ट के व्यापक नेटवर्क का उपयोग करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य निवेशक जागरूकता बढ़ाना, अंतिम छोर तक वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करना तथा ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में निवेश उत्पादों तक पहुँच का विस्तार करना है।
2. महाराष्ट्र सरकार ने Microsoft के साथ मिलकर MahaCrimeOS AI लॉन्च किया है, जो कानून प्रवर्तन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक अत्याधुनिक AI-संचालित अपराध विश्लेषण मंच है।
3. Arton Capital Passport Index के अनुसार, UAE अब विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट रखता है, जबकि भारत 67वें स्थान पर है।
4. भारतीय नौसेना DSC-A20 को कोच्चि में कमीशन करने जा रही है, जो नई Diving Support Craft (DSC) श्रृंखला में पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित पोत है।
5. World Inequality Report 2026 के अनुसार, भारत में आय असमानता स्पष्ट है, जहाँ शीर्ष 10% आबादी देश की कुल आय का 58% हिस्सा रखती है।
6. लियोनेल मेस्सी की 70 फुट ऊँची लोहे की प्रतिमा—जो विश्व की सबसे बड़ी है—को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थापित किया गया है, जो एक प्रमुख वैश्विक खेल प्रतीक बन गई है।
▪️पश्चिम बंगाल:-
➠ मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी
➠ राज्यपाल - सी. वी. आनंद बोस
➠ लोक नृत्य - लाठी, गम्भीरा, ढाली, जात्रा, बाउल, छऊ, संथाली नृत्य
➠ कालीघाट मंदिर
➨ बक्सा राष्ट्रीय उद्यान
➨ गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान
➨ जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान
➨ नियोरा वैली राष्ट्रीय उद्यान
➨ सिंगालिला राष्ट्रीय उद्यान
➨ महानंदा वन्यजीव अभयारण्य
➨ चाप्रामारी वन्यजीव अभयारण्य
7. TIME Magazine ने “Architects of Artificial Intelligence” को Person of the Year 2025 चुना है, जो AI के वैश्विक प्रभाव को मान्यता देता है।
8. AIIMS दिल्ली ने भारत के पहले विशेष ब्रेन स्टेंट क्लिनिकल ट्रायल—GRASSROOT Trial—का नेतृत्व किया है, जो न्यूरो-इंटरवेंशनल अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
9. आंध्र प्रदेश ने ऊर्जा दक्षता और सतत विद्युत प्रबंधन में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त किया है।
▪️आंध्र प्रदेश:-
➨ मुख्यमंत्री - चंद्रबाबू नायडू
➨ राज्यपाल - एस. अब्दुल नज़ीर
➨ वेंकटेश्वर मंदिर
➨ श्री भ्रामरम्मा मल्लिकार्जुन मंदिर
➨ नागार्जुनसागर–श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व
➨ कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य
➨ पुलिकट झील वन्यजीव अभयारण्य
➨ कोल्लेरू झील
➨ राजीव गांधी (रामेश्वरम) राष्ट्रीय उद्यान
➨ पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
10. राजस्थान की सिलीसेढ़ झील और छत्तीसगढ़ की कोपरा जलाशय को क्रमशः भारत के 96वें और 95वें रामसर वेटलैंड के रूप में अधिसूचित किया गया है।
▪️छत्तीसगढ़:-
CM - विष्णु देव
Governor - रमन डेका
भोरमदेव मंदिर
उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व
अचानकमार टाइगर रिज़र्व
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जनगणना 2027 कराने के प्रस्ताव को ₹11,718.24 करोड़ के कुल वित्तीय आवंटन के साथ मंजूरी दी है।
➨ यह स्वीकृति अद्यतन राष्ट्रीय जनसांख्यिकीय डेटा तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
12. सरकार ने MGNREGA का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है और गारंटीशुदा रोजगार अवधि को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है।
13. Google ने Project Suncatcher की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष में सौर-ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर विकसित करना है।
14. सरकार ने CoalSETU नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत कोयला लिंकेज के लिए एक नया नीलामी विंडो शुरू किया गया है, ताकि विविध औद्योगिक उपयोगों और निर्यात को समर्थन मिले तथा निष्पक्ष पहुँच और संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित हो।
15. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा संशोधन विधेयक को मंजूरी दी है, जिससे भारतीय बीमा कंपनियों में FDI सीमा 100% कर दी गई है।
➨ इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धा बढ़ाना, नियमन को सुदृढ़ करना और “2047 तक सभी के लिए बीमा” के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है।
16. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा (शांति विधेयक) को स्वीकृति दी है, जिसके तहत परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और CLND अधिनियम, 2010 में संशोधन कर नागरिक परमाणु ऊर्जा उत्पादन में निजी क्षेत्र की भागीदारी की अनुमति दी गई है।
❤ 4
