uz
Feedback
बेनाम शायर💌✍️

बेनाम शायर💌✍️

Kanalga Telegram’da o‘tish

मेरे पोस्ट्स📩 एक नशे की तरह है एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े 📖 रह पाना मुश्किल होगा इशारो इशारो में अपनी बातें रखने का दम रखता हूँ मैं शायर📝 तो नही हूँ जनाब मगर सीधा दिल💖 मे कदम रखता हूँ Interact @Nameless_Poet_bot @status_point @nature_is_calling

Ko'proq ko'rsatish
2025 yil raqamlardasnowflakes fon
card fon
12 770
Obunachilar
-824 soatlar
-237 kunlar
-7130 kunlar
Postlar arxiv
गुण 36 नहीं बस 4 मिलने चाहिए, सुंदर दिल, साफ नियत, सुंदर व्यवहार, ईमानदारी...😊🩶 @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
🥰 13👍 6
मृत्यु अटल है, अमरत्व असंभव । परंतु जीते-जी मरना चाहते हो, तो प्रेम करो l 💔 @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
❤‍🔥 13👍 4
जिंदगी कुछ थकी सी है चलो कुछ पुराने किस्से सुनते है, फुरसत भी है और इतवार भी चलो मिलकर चाय पी लेते है । कुछ तुम अपनी कहना कुछ मैं अपनी सुनाउंगी दोनों मिलकर कुछ दुख बांट लेते है । चलो मिलकर चाय पीते है । कोई किस्सा कभी तुम बुन लेना कुछ किस्से मैं चुन लुंगी दोनों मिलकर आज थोड़ा हँस लेते है कुछ हँसी पल साथ मे जी लेते है । चलो मिलकर चाय पी लेते है । @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👏 7👍 4 1
तुम्हारी आँखों में जो चुप्प सी बात है मैं उसे अपने शब्दों में छुपा कर कह दूँ तुमसे हर वो बात जो दिल में दबी है कभी तुमसे कहूँ, कभी खुद से सुलझा दूँ। मैं तुम्हे गिला नहीं करना चाहता बस अपनी चाहत को शब्दों में पिरोना चाहता हूँ तुमसे जितनी बातें बेजुबां है उन्हें मैं अपने खामोश लम्हों में सजा देना चाहता हूँ। तुमसे जो महसूस होता है, वो हर शब्द में ढल जाए तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बन जाए कभी तुम्हारी आँखों से झलकें, कभी लबों पे रुके मैं तुम्हें गिला नहीं, बस अपना हर एहसास तुम तक पहुँचाना चाहता हूँ। @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👍 10
होती है कुछ लड़किया 🙋‍♀️ जो नही छोड़ना चाहती खुली दो लट लेकिन हड़बड़ी मे क्लिप लगाना भूल जाती है! जो भरने मे मदद करती है उस घर की किस्त जो कुछ महीने, सालों के बाद मायका हो जाना है! रखती है राशन, बिजली, खर्चे जमा पूंजी का पूरा लेखा-जोखा, जबकि एक दिन कट जाना है उसी राशनकार्ड से नाम अपना! 10 रुपये को बचाने, कई कदमों के फुथपाथ को नाप देती है घर से जिम्मेदारी‍ को लेकर निकली, भीड़ के महासागर को पार करने के लिए कोने मे दुबक कर जाती है! अंतर्मन मे संघर्ष‍, चेहरे पर मुस्कराहट लिए जीती है माँ की दवाई, पापा के चहरे पर खुशी लाने हमेशा आगे खड़ी रहती है! दुनिया से तालमेल मे चुकने पर खुद पर चिल्ला पड़ती है चलते हुए दुपट्टे को मुख मे दबा चीख मार रोना जानती है! अपनों की खुशी के लिए हर रोज अपनी ख्वाहिशो का गला गोट देने का एकतरफा हुनर को बखूबी निभाती है! वो लड़किया फिर भी हर रोज पराये घर की कहलाती है तकिये को सुनाती है उनकी आँखे अपना हाल-ए -दिल बिना करवट बदले, वो कल के दिन की जंग की तैयारी करती है! मिले कभी कोई मुझे ऐसी लड़की तो सुन लेना चाहूंगा तश्लि संग उसका दिल ए हाल, वो सारी बातें जो हर रोज उसे कचोटती है, रो लेने दूंगा अपने कांधे पर टिकवा कर सर खलल न पड़े इसलिए हो जाना चाहूंगा निर्जीव इंसान जाते हुए एकटक देखूंगा उसकी वो मुस्कान, जो दबी हुई थी सालों-साल, सुनो जहाँ कही भी हो, मै सुन रहा हु जितना कहोगी उससे ज्यादा महसूस कर रहा हूँ....!!! 🦋🐝🍁🍂🌸🌼🥀..🖤 @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
8❤‍🔥 3👍 2💯 2🙏 1
कुछ ऐसा हुआ..... वो मुझको मिला मैं उसको मिली इज़हार हुआ इकरार हुआ वो प्यार बना मैं दोस्त बनी उसे इश्क़ बहुत मुझे लगाव बहुत हम दोनों में तकरार बहुत फ़िर हुआ कुछ यूं वो छोड़ गया मैं टूट गई फ़िर कुछ यूं मिले वो तन्हा था मैं अकेली थी बस हम दोनों थे कोई ओर ना था वो रोने लगा,, मैं बेबस रहीं ना ही प्यार रहा न इज़हार रहा बस फ़र्क सिर्फ़ इतना था वो मिट्टी के ऊपर रोता रहा और मैं मिट्टी के अंदर सोती रही...!! @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👍 11 2
रूठे दिल को मनाने की एक कोशिश, जैसे मौसम बदलता है, वैसे दिल की सूरत, तेरे बिना हर पल सुना-सुना लगता है, तेरी यादें मुझसे हर वक्त बिछुड़ी रहती हैं। कभी मुस्कान तेरी थी जो मेरी दुनिया, अब वो चुप्प है, और मैं हूँ बेमन, तुझसे दूर जाऊं, यह ख्याल ही डराता है, क्या वो दिन फिर से लौटेंगे, जब तू था पास? तेरी हर बात, हर हंसी, मेरी यादों में बस गई, अब तेरे बिना मेरी राहें भी कहीं खो सी गई। तू रूठे तो लगता है जैसे आकाश छूट जाए, दिल की सारी खुशियाँ, वो तेरे साथ बिछड़ जाएं। मैं चाहता हूँ, तू फिर से वही पुराना हो जाए, मेरा तेरा रिश्ता फिर से वो मीठा सा पल हो जाए। रूठना तेरा और फिर से मनाना मेरा काम है, कभी ना हो दूर तू, यही मेरी तमन्ना का नाम है। सुन ले, जो कुछ भी मैंने किया, वह सिर्फ तुझसे प्यार था, कभी न था कोई इरादा तुझे दुख देने का, हर बात तुझसे जुड़ी थी। अब फिर से लौट आ, वो हंसी तेरी मेरी दुनिया बना दे, हमारे बीच का यह फासला, बस तू मिटा दे। @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👍 3 1
प्रेम कहानी.. जाइये किसी कस्बे के सरकारी अस्पताल के जनरल वार्ड में..पति के बेड के सिरहाने एक मायूस सी स्त्री हाथों में घर का बना पंखा लिए झुलाती रहती है..पति की जांच के लिए जब डॉक्टर आता है तब हाथ जोड़कर कतार आंखों से कभी बेड पर मायूस पड़े पति को देखती है तो कभी डॉक्टर को देखती है की शायद डॉक्टर साहब कह दें कि 'ले जाओ, अब तुम्हारा पति ठीक है'..उसे पता है कि अगर किसी बड़े अस्पताल में भर्ती हो जाये तो उसका पति जल्दी ठीक हो सकता है लेकिन उस स्त्री के पास अब कुछ नहीं बचा है..गहने के नाम पर सिर्फ मंगलसूत्र और बिछिया है जिसे वो पति की लंबी आयु का आशीर्वाद मानती है..हर दिन अस्पताल आते समय मांग में अच्छे से सिंदूर भरती है क्यों कि शादी के समय माँ ने बताया था कि सिंदूर से पति की उम्र बढ़ती है..गांव में उसने जमीन गिरवी रखकर पति की दवाइयों का इंतजाम किया है..उसे पूरा यकीन है कि उसका पति ठीक होकर जमीन छुड़वा लेगा..अस्पताल में उसका हर दिन साल की तरह बीत रहा है..वो डर रही है, रो रही है..कभी कभी खुद को ही कोस लेती है कि शायद उससे गाँठ जोड़ने की वजह से ही उसके पति की किस्मत खराब हो गयी है..पर वो किसी से कुछ कह नहीं रही है.. तमाम प्रेम कहानियां ऐसी ही होती हैं..जो हमें कभी पता ही नहीं चलती क्यों कि वो कहानी सिर्फ उन दोनों के बीच पनपती हैं और दोनों के बीच ही खत्म हो जाती हैं..बस वो अमर नहीं हो पातीं..क्यों कि उस कहानी में न फेसबुक होता है, न ट्वीटर और न ही इंस्टाग्राम.. @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
20👍 8
दुनियाओं के बीच घूमते हुए अपने अकेलेपन में मैं सोचता हूँ यदि तुम होती तो ये कल्पनायें कितनी सच होतीं हकीकत से भागना न होता मैं बेघर न होता ❤ न ये शायरियां होतीं ❤️ होते तो बस हम और तुम होते ❤️ और हमारी एक अलग दुनिया होती ❤️ @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
7👍 3
सुनो पड़ोसन मन करता हैं एक रात तेरी बाहों में सर रखकर सो जाऊँ और कोई न हो पास बस हम दोनो हो साथ..!!♥️😊 @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
🥰 5
अगर थक जाओ कभी दूसरे घर की बहु बनके !! तो मेरी पुरानी प्रेमिका बनके मुझसे मिलने आ जाना !!💔😥 @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
17👍 5
जानती हो तुमसे मिलकर मुझे ऐसा लगा है जैसे !! "चांदनी बिखर गई हो... हरसिंगार मुस्कुरा उठे हो...तुम्हारा आना जिंदगी में कुछ ऐसे रहा...जैसे कि ! किसी बंद कमरे में अंधेरे को चीरकर रोशनी की एक किरण मुस्कुरा दे...जैसे एक जमाने में जागी आंखो को नींद की मीठी थपकी मिल जाए...जैसे धड़कनों के शोर को सब्र का सुकून हासिल हो जाए...तुमसे मिलकर लगा मुझे अब क्या मिलना किसी से... 🩵🤎 @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👍 3 3
प्रेम में जब चूमे जाते हैं एक स्त्री के अधर तब वह प्रेमिका हो जाती है.... माथा चूमते ही बन जाती है वह किसी की व्याहता.... और पैर चूमते ही उत्थापित हो कहलाती है देवी..... अधरों से पैरों तक के सफर में ही परख लिए जाते हैं ज्यादातर पुरुष..... @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👍 12 2
तेरे वजूद से है गुलशन की सारी रौनकें, पगली तेरे बगैर हम इस दुनिया को वीरान लिखते हैं✍️🌼🍂 @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
7👍 5
ये शायरी, ये कहानियाँ... दरअसल अकेलापन है... जिसे इन्हें लिखने वाला अपने जैसे अकेले लोगों के साथ बाँटता है..❤️ @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👍 13💯 2
सुनो पड़ोसन ❣️ प्रेम के परिमंडल में अन्तर्मन का व्यास हो तुम..!! @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
6👍 2
सुनो, साल का आखिरी दिन है इक आखिरी ख्वाहिश है प्यासे लबों की इस प्यास को बरकार रखेंगे अगले साल भी..... 🍁 इक नया सफ़र 2025 इश्किया @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👍 5❤‍🔥 1
वक़्त तुमसे निकाला ना गया साल भर मुलाक़ात का.. बेचारे दिसंबर का क्या..उसके हिस्से फिर लानत आयेगी… @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
7👍 3
सुनो.. तुम आओ जो कभी, और मैं न मिलूँ तो तुम ले जाना ... मेरी प्रेम अस्थियाँ, मैने कह दिया है इनसे तुमसे बिछड़ने की अपनी सारी पीड़ा .. तुम चाहे तो रोप लेना, इन्हें अपने सीने में, हृदय के किसी कोने में, मै मृत्युपरांत भी तुम मे रहना चाहता हूँ, तुम्हारा भाग बनके ....❤️ @kataizaharila
Hammasini ko'rsatish...
👏 7👍 2 2